नई दिल्ली/ग्वालियर. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है। इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं! इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर नाथूराम गोडसे मर्द होता तो वह गांधी नहीं, जिन्ना गोली मारता।