बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियर (Suraj Nambiar) संग शादी के बंधन में बंधी हैं. हल्दी-मेंहदी से लेकर शादी तक की उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लूटा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका लहंगा काफी कीमती है. ऐसे में आज हम आपको न केवल मौनी रॉय बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस के ब्राइडल ड्रेस के बारे में बताने वाले हैं. जिनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
#DeepikaPadukone #MouniRoy #MouniRoyWedding #MouniRoyBridalLook #MouniRoyLehangaPrize #AishwaryaRaiBachchan #ShilpaShetty #KareenaKapoorKhan #AnushkaSharma #PriyankaChopra #KatrinaKaif