Sage ग्रुप के सागर ग्रीन हिल्स प्रोजेक्ट में पेंट हाउस के नाम पर बनाए 16 अवैध फ्लैट | SAGE Group |

The Sootr 2022-01-30

Views 3

भोपाल। राजधानी के बड़े बिल्डर में शुमार सेज ग्रुप के अग्रवाल कंस्ट्रक्शन ने अपने बहुप्रचारित सागर ग्रीन हिल्स प्रोजेक्ट में पेंट हाउस के नाम पर 16 अवैध फ्लैट बनाकर उनके सामने की छत भी बेच दी है। बड़े रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के इस मामले में विधानसभा में सवाल पूछे जाने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के जवाब से खुलासा हुआ कि बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए अतिरिक्त फ्लैट एवं इनके सामने की छत बेचे जाने की जानकारी का रिकार्ड नगर निगम में उपलब्ध ही नहीं है। सेज ग्रुप रविवार, 30 जनवरी से नए ग्राहकों को लुभाने के लिए होम फेस्ट का आयोजन कर रहा है। 6 फरवरी तक चलने वाले इस होम फेस्टिवल में खरीदारों के लिए फायदेमंद डील्स, आकर्षक ऑफर्स और बड़े डिस्काउंट का दावा किया जा रहा है। यह आयोजन सेज ग्रुप के कोलार रोड स्थित सागर ग्रीन हिल्स व सेज ग्रीन सिटी में ही किया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS