Pegasus Spyware: पेगासस क्या है, ये स्पाईवेयर कैसे काम करता है? Pegasus Row। Israel NSO।
#PegasusSpyware #PegasusRow # IsraelNSO
पेगासस स्पाइवेयर को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pegasus-Spyware को भारत सरकार को भी वेपन्स डील के जरिए बेचा गया. इसके बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.