मुजफ्फरनगर, 29 जनवरी: अखिलेश यादव के दौरे के अगले ही दिन यानी शनिवार 29 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां उन्होंने घर-घर जाकर भाजाप प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लिया। शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू को लाज भी नहीं आती, हिम्मत हो तो आपके समय के आंकड़े लेकर कल प्रेसवार्ता करिए।