UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Elections) के कुरुक्षेत्र की पहली जंग 10 फरवरी को होने वाली है। जब 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान (First Phase Voting) में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के 9 मंत्रियों की किस्मत का भी फैसला होगा। बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) से लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) तक, बीजेपी (BJP) के इन मंत्रियों की आमदनी और संपत्ति में 2017 के मुकाबले 2022 तक कितना इजाफा हुआ या कितनी कमी आई, इसका हिसाब किताब खुद इन मंत्रियों ने अपने चुनावी हलफनामे में दिया है। तो आइये जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर योगी के इन 9 मंत्रियों और उनके बही खाते पर डाल लेते हैं।