#Haryana #District #Narayangarh
Narayangarh को District बनाने की मांग करीब एक दशक से चल रही है। लेकिन पिछले 4 सालों से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसके लिए Narayangarh District Banao Sangarsh Samiti भी बन चुकी है। नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग के पीछे कई कारण हैं। उपमंडल नारायणगढ़ में नारायणगढ़ के अलावा शहजादपुर ब्लाक शामिल है। दोनों ब्लाक में 156 पंचायतें और 187 गांव हैं जिनकी आबादी लगभग 4 लाख 90 हजार है।