आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर इन दिनों यूपी- बिहार के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं... सोमवार यानी 24 जनवरी से ही चर्चा में बने हुए हैं...पटना के राजेद्र नगर ट्रमिनल से शुरू हुआ ये प्रदर्शन अब पूरे बिहार - यूपी में उग्र हो गया है.... तो आइए जानते रिपोर्ट में क्या अब तक ताजा अपडेट...