Horse Virat: क्यों खास है विराट नाम का घोड़ा? Horse Of President's Bodyguard। Virat Retires
#HorseVirat #PresidentBodyguard #Retires #ViratRetires
भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे सर्वोच्च माना जाता है, इसलिए उनकी सुरक्षा भी काफी खास तरीके से होती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में खास यूनिट लगाई जाती है और इसके जवान भी काफी खास होते हैं। उनकी सुरक्षा में जो सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं उन्हें प्रेसीडेंट्स बॉडी गार्ड्स यानी पीबीजी कहते हैं। यह भारतीय सेना की घुड़सवार रेजीमेंट का हिस्सा होती है।