मुझे इसलिए बोलना पड़ा रहा है क्योंकि Pakistan के प्रतिनिधि ने मेरे देश के लिए ऐसा बयान दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी मंच से भारत देश के खिलाफ गलत बयानबाजी की हो वो भी विश्व का ध्यान अपने देश से हटाने के लिए जहां आतंकी स्वतंत्र होकर रहेते हैं। पाकिस्तान के पास आतंकवादियों को पनाह देने, सहायता करने और सक्रिय रूप से समर्थन देने का एक स्थापित इतिहास है। आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम पाकिस्तान हमेश से करता रहा है।