The sudden demise of famous television actor Siddharth Shukla left his fans and family heartbroken. Siddharth, who has said goodbye to the world, is still present in the memories of his fans and family. Meanwhile, on Tuesday evening, the actor's family has issued a statement. In this statement, the family members of Siddharth have requested everyone that if they want to use the name of Siddharth Shukla in any project, then they should first contact them for this.
टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से उनके प्रशंसकों और परिवार का दिल टूट गया था। दुनिया को अलविदा कह चुके सिद्धार्थ आज भी अपने फैंस और परिवार की यादों में मौजूद हैं। इसी बीच अब मंगलवार शाम अभिनेता के परिवार ने एक बयान जारी किया है। अपने इस बयान में सिद्धार्थ के परिवार वालों ने सभी से अनुरोध किया है कि अगर वह किसी भी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए वह पहले उनसे संपर्क करें।
#siharthshukla #sidharthshuklalatestnews #sidharthshuklafamilynotice