#RepublicDay2022 #MahatmaGandhi #Tricolor #FreedomFighters
Father of nation mahatma gandhi ने देश को आजाद कराया था, लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब इन्हीं Gandhi Ji ने इस tricolor को सलामी देने से साफ़ इनकार कर दिया था। Lahore में Gandhi Ji ने Congress कार्यकर्ताओं के सामने नाराजगी का इस बात का इजहार किया था। उन्होंने कहा था, "मैं India के flag में चरखा हटाए जाने को स्वीकार नहीं करूंगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं Flag को सलामी देने से मना कर दूंगा.