बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। मौनी रॉय की शादी की खबरें लगातार वायरल हो रही हैं और इसी बीच वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। मौनी रॉय के बारे में खबर है कि वह सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। पहले कहा जा रहा था कि दोनों दुबई में शादी करेंगे लेकिन फिर वेडिंग डेस्टिनेशन बदलकर गोवा कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक मौनी 27 जनवरी को शादी करेंगी।
Bollywood actress Mouni Roy was recently spotted at the airport. The news of Mouni Roy's marriage is becoming increasingly viral and in the meantime she has been seen at the Mumbai airport. There is news about Mouni Roy that she is going to tie the knot with Sooraj Nambiar. Earlier it was being said that both would get married in Dubai but then the wedding destination was changed to Goa. According to the information, Mouni will get married on January 27.
#MouniRoyMarriage #MouniRoy