BJP Haider Ali khan Rampur: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने अपना दल के हैदर अली खान (Haider Ali Khan) को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdulla khan) के मुकाबले खड़ा कर दिया है...रामपुर की स्वार सीट (Rampur Seat) से अब्दुल्ला आज़म विधायक रहे हैं जिनकी गलत एफिडेविट की वजह से विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थीं....समाजवादी पार्टी ने स्वार से फिर अबदुल्ला को उतारा है...लेकिन अपना दल ने एक कदम आगे चलकर उनके मुकाबले मुस्लिम चेहरे को ही उतार दिया है..