'Tere Naam' के राधे को ऐसा बनाना चाहते थे Anurag Kashyap, बात सुनकर प्रोड्यूसर ने फेंककर मारा था गिलास

NN Bollywood 2022-01-23

Views 1

हर फिल्म के पीछे तो एक कहानी होती ही है, लेकिन उस फिल्म के किरदार के पीछे भी कई कहानियां छिपी होती हैं. जो कई बार लोगों को हैरान कर देती हैं. एक ऐसी ही कहानी छिपी है फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में सलमान द्वारा निभाए गए राधे के किरदार के पीछे. जहां जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सलमान (Salman Khan) को कुछ ऐसी सलाह दे डाली थी कि प्रोड्यूसर सुनकर आग बबूला हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने अनुराग को सुनाते हुए कांच का गिलास फेंक मारा था. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि आखिर अनुराग ने ऐसी कौन-सी सलाह दे दी. जिस पर प्रोड्यूसर को इतना गुस्सा आ गया.
#TereNaam #SalmanKhan #Radhe #AnuragKashyap #AnuragKashyaponTereNaam #RamGopalVerma #AnuragKashyaponSalmanKha

Share This Video


Download

  
Report form