Bollywood's famous actress Priyanka Chopra has become a mother. He himself has given this information on social media. The child is born through surrogacy. Priyanka Chopra married American singer Nick Jonas in the year 2018. Priyanka Chopra has also won the title of Miss World in the year 2000.
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मां बन गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. बच्चे का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकी गायक निक जोनस से शादी रचाई थी. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं.
#PriyankaChopra #NickJonas