बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और ट्रेजेडी क्वीन Meena Kumari न तब किसी पहचान की मौहताज थीं और न आज किसी पहचान की मौहताज हैं. उस दौर की बात करें तो उनकी खूबसूरती के लोग कायल थे. हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद और अदाओं का दीवाना था. ऐसी ही दीवानगी उनके लिए एक डाकू ने भी दिखाई थी.