Different Aspects of Aparna Yadav Life: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भले ही सपा (SP) का साथ छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया हो। मगर यादव परिवार के साथ बिताए गए पल और उनकी तस्वीरें आज भी लोगों के ज़ेहन में घूम रही हैं। वो तस्वीरें, जिसमें डिंपल यादव (Dimple Yadav) की ये देवरानी कहीं नाच-गाने का जलवा बिखेर रही हैं तो कहीं योग शक्ति का प्रदर्शन कर रही हैं। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में एक नजर डालते हैं अपर्णा यादव के ऐसे ही 5 गैर राजनीतिक अवतारों पर...