देश में बढ़ती Corona के मामलों ने हैरान कर दिया है, अब तक देश में संक्रमित ओं की संख्या 3.85 करोड़ के पार हो चुकी है। Health Ministry के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस के 3 करोड़ 85 लाख 66 हजार 27 मामले आ चुके हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या भी देश में बढ़ती दिख रही है पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना के 3.47 लाख मामले सामने आए हैं जो कि गुरुवार की तुलना में 29,722 ज्यादा है।
दैनिक संक्रमण दर में भी वृद्धि देखी गई है और यह वृद्धि 17.94% तक पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 703 तक पहुंच चुका है जबकि 1 दिन पहले यह आंकड़ा 491 का था। कोरोना हर दिन अपने पिछले रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा है। इस बीच ओमिक्रॉन के मामले भी देशभर में डरा रहे हैं। कल गुरुवार के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामले में भी 4.36 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। सरकारें मुस्तैद हैं और वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में पिछले 24 घंटे में 2,51,777 लोग ठीक होकर अपने घर भी लौटे हैं।