#Mumbai #MumbaiCustoms #Heroin
मुंबई में कस्टम जोन तीन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए लगभग 2.7करोड़ की हेरोइन को बरामद किया है। बता दे कि 5दिनों तक निगरानी रखने के बाद मुंबई कस्टम को यह सफलता हाथ लगी है। कस्टम ने 450ग्राम हेरोइन के साथ एक भारतीय और एक नाइजीरियाई पासपोर्टधारक की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।