रतलाम. यहां के सुराणा गांव से हिंदुओं का पलायन हो रहा है। हिंदू धर्म के सभी लोगों ने अपने घरों को बेचने का इश्तियार लिखा है। साथ ही उन्होंने दरवाजों पर लिखा है कि ये घर मुस्लिमों के खौफ की वजह से बिक रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। 18 जनवरी को ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीएम अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब इस पूरे मामले की शिकायत SP से की तो उन्होंने अभद्रता करके भगा दिया। वहीं, मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की बात कही है।