Ballia Viral Video। बलिया में वैक्सीनेशन का डर, देखें VIDEO। Ballia News
#Ballia #ViralVideo #BalliaNews
बलिया में वैक्सीनेशन के अजीबो-गरीब और चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर एक जगह वैक्सीनेशन को गए स्वास्थ्यकर्मी को जमीन में उठाकर पटक दिया। वहीं, एक अन्य जगह पर युवक वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ गया।