आपने हॉलीवुड के सुपरहीरोज के बारे में लोगों की दीवानगी तो देखी ही होगी. मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू (Marvel Cinematic Universe) के सुपरहीरोज को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. लेकिन अब भारत को अपने नए 5 सुपरहीरो मिलने वाले हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई टॉप सेलेब्स का नाम शामिल है. हाल ही में फिल्म 'स्पाइडरमैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तहलका मचाया था. इसके अलावा मार्वल सीरीज फिल्म आयरन मैन या फिर एवेंजर्स की दीवानगी भी लोगों में खूब देखने को मिलती है. वहीं भारत के भी कई सुपरहीरोज आए लेकिन कुछ ही लोगों के बीच पहचान बना पाए. आइए जानते हैं आने वाले समय में कौन-कौन से भारतीय सुपरहीरोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
#Brahmastra #SuperHero #NNBollywood