विराट कोहली (Virat Kohli) अब लॉन्ग फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहे तो BCCI ने नए कप्तान के लिए खोज शुरू कर दी है. कोहली ने जहां टी20 और टेस्ट की कप्तानी को छोड़ा वहीं वन डे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया था. वन डे और टी20 की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अच्छा विकल्प कोई हो नहीं सकता. वहीं अगर बात टेस्ट की करें तो रोहित दो से तीन बातों पर पीछे हो रहे हैं.#viratkohli #bcci #rishabhpant