#Patiala #PowderMilk #Fake #Punjab
अगर आप अपने बच्चों को Canned Milk पिला रहीं हैं तो सावधान हो जाइए। दरअसल,Punjab के Patiala में बच्चों की Health से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बच्चों का Spoiled Milk Powder New packing में तैयार किया जा रहा था। Health Department And Police ने Raid मारकर मामले का खुलासा किया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्टरी के मैनेजर और यहां काम करने वाली एक महिला से पूछताछ की है।