Pujab Raid:CM चन्नी के भतीजे पर पड़ा ED का छापा ||CM CHANNI
पंजाब में मोहाली और लुधियाना में ED की जांच चल रही है। वहीं हरियाणा के पंचकूला में रेड हुई है। मोहाली में CM चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार के यहां भी ED की रेड हुई है। जिसे लेकर पंजाब में अवैध रेत खनन का मामला गर्मा गया है। वहीं कांग्रेस ने इसे बदलाखोरी की कार्रवाई बताया है। तो पंजाब के सीएम ने कहा कि बीजेपी की कार्यवाई बताती है कि चुनाव में उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाबी किसी से डरता नहीं है।