Ghazipur Flower Market IED Bomb Case: दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में IED मिलने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। टेलीग्राम पर अल कायदा से जुड़े आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवात हिंद (MGH) ने गाजीपुर फूल मंडी में IED प्लांट करने की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पास MGH के इस क्लेम के संबध में लेटर मौजूद है। जांच में जुटी, NIA की एक टीम ने स्पेशल सेल के अफसरों से केस को लेकर मुलाकात की है। वहीं NSG ने विस्फोटक से जुड़ी अपनी महत्वपूर्ण रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है।
#Ghazipurmandiexplosivecase #GhazipurFlowerMarket #IEDBombCase #NIA