वैक्सीन की एक या दोनों डोज लेने के बाद भी रोगियों के लिए संक्रमण का जोखिम बरकरार दिख रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं इसका खुलासा दिल्ली सरकार की Delhi Death Audit Report में हुआ। इस ऑडिट में रिपोर्ट में एक और बात स्पष्ट हुई है और वह है कि कोरोना वायरस से पहले सीकेड, कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी, ब्रेन स्ट्रोक आदि से संक्रमित लोगों को जान का जोखिम ज्यादा है। दिल्ली सरकार की कमेटी ने जांच रिपोर्ट में यह भी पाया कि जन्मजात रोग ग्रस्त मासूम बच्चे भी मरने वालों की सूची में शामिल है।