बालोतरा ञ्च पत्रिका . गांव दूधवा मल्लीनाथ में शनिवार रात एक पशु बाड़े में लगी आग से ११ बकरियां जिंदा जल गई। वहीं एक गाय झुलसी। जानकारी अनुसार धूड़ाराम राम बाना के ढाणी के पास बने पशु बाड़े में शनिवार देर रात अचानक आग लगी। इससे बाड़े में बांधी हुई 11 बकरियां जिंदा जल गई।