भोपाल। मध्यप्रदेश में कल यानी 15 जनवरी को सियासी बवाल देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड लीडर उमा भारती (Uma bharti), जिन्होंने शिवराज सरकार को शराबबंदी (MP Liquor ban) लिए अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने ऐलान किया था कि गंगासागर से लौटने के बाद वो 15 जनवरी से शराबबंदी के लिए आंदोलन (Uma movement for Liquor ban) करेगी। हालांकि अब उन्होंने इसकी तारीखों में बदलाव किया है। तारीखों में बदलाव करने की वजह उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को बताया है। उमा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार मुझे गंगासागर नहीं पहुंचने दे रही है। इसलिए अभी कुछ भी बोलना संभव ही नहीं है। मैं 15 जनवरी के बाद ही इस पर बोलूंगीं।