देश में इन दिनों सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश चुनाव पर लगी हुई है। चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ ने यूपी की सियासत को गरमा दिया है। यही वजह है कि जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे तो पत्रकारों ने भी उनसे यूपी में कई विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर तोमर ने कहा कि बीजेपी को इस्तीफों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। यूपी में इस्तीफे होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।