Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति का महापर्व सूर्य (Surya Dev) की साधना और आराधना का पर्व है.... ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अगर सूर्यदेव अकेले ही बलवान हों तो वो बाकी सात ग्रहों के दोष को दूर कर देते हैं ऐसे में मकर संक्राति के महापर्व पर भगवान सूर्य की साधना और उनसे संबंधित चीजों का दान बहुत कल्याणकारी माना जाता है... मकर संक्रांति पर तिल और तेल के साथ खिचड़ी के दान का भी बहुत महत्व है....इसके पीछे की मान्यता क्या है...चलिए आपको बताते हैं.