Fruit Handcart: महिला कर रही मामले को दबाने की कोशिस। Lady Professor। Bhopal Viral Video
#FruitHandcart #LadyProfessor #ViralVideo
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. गुस्से से भरी एक महिला गरीब ठेले वाले के सारे फल (Fruits) सड़क पर फेंक रही है. बात इतनी थी कि महिला की कार से इस फल वाले का ठेला ज़रा सा टच हो गया था. ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है और महिला की पहचान एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक अब महिला फलवाले पर समझौते का दबाव बना रही है।