इन दिनों पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। जिसकी वजह से यहां काफी ठंड पड़ रही है. इसी बीच बर्फ से ढकी ट्रेन का कश्मीर ( Kashmir) के बारामूला-बनिहाल सेक्शन (Baramulla-Banihal section ) में बर्फ से ढके सदुरा रेलवे स्टेशन (Sadura railway station) में प्रवेश का मनमोहक दृश्य सामने आया है। ये वीडियो इंडियन रेलवे (Indian Railways )ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते है कि रेलवे ट्रेक पर बर्फ जमी हुई है। और जो ट्रेन सामने से आ रही है वो भी पूरी बर्फ से ढकी हुई नजर आ रही है।
It is snowing heavily in the mountains these days. Because of which it is getting very cold here. Meanwhile, a breathtaking view of a snow-clad train entering the snow-clad Sadura railway station in the Baramulla-Banihal section of Kashmir has emerged. Indian Railways has shared this video on its Twitter handle.
#IndianRailway #Kashmir #SnowcoveredTrain