Ruckus in BJP before Assembly Elections: विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भगवा खेमे में बगावत के सुर भी उठने लगे हैं...यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद और भी बड़े नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं तो उत्तराखंड में कुछ चर्चित नेता बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। उधर पंजाब में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर अकाली दल संयुक्त और कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पार्टी में दो खेमे बंट चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये बगावत पांच राज्यों में बीजेपी की सियासी गणित को नुकसान पहुंचाएगी।