इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 (India’s Best Dancer 2) का विनर मिल चुका है. जो इस खबरों में लगातार बना हुआ है. इस पल के लिए दर्शक भी टकटकी लगाए बैठे हुए थे. आखिर कार इंतजार खत्म हुआ और महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर की डांसर सौम्या कांबले (Saumya Kamble) इस सीजन की विनर बनी. इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करते सौम्या ने अपना और अपने घर वालों का नाम रौशन कर दिया है
#IndiaBestDancer2 #SaumyaKamble #Pune #VartikaJha