मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 48 जिलों में 3160 नए पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण 41 गुना रफ्तार से बढ़ रहा है। 31 दिसंबर 2021 को प्रदेश में 77 नए केस आए थे, जो अब 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। 11 दिन में एक्टिव केसों की संख्या भी 11 हजार के पार पहुंच गई है। अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4% पहुंच गया है। 493 मरीज ठीक हुए हैं।
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #Vaccinationathome