Bihar Police's feat - distribute a lot of blankets to the poor

HAKIKAT JAMANE KI 2022-01-11

Views 1

बिहार- लोग कहते है पुलिस बुरी होती पर hjkन्यूज़ चैनल को कुछ एसे देखने को

मिला कैमूर जिला की सड्को पर ठंड की कहर से लोग ठिठुर रहे थे जिसको देख ऑल

इंडिया पुलिस सेवा पुलिस की आवाज संस्था आगे आयी और भभुआ मे कड़ाके की ठंड को

देखते हुए जरूरतमंद के बीच भगवान नगर में रात्रि 10:00 बजे ऑल इंडिया पुलिस सेवा

पुलिस की आवाज संस्था के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अनुराग राज के नेतृत्व में व नगर


थाना अध्यक्ष रामानंद मंडल जी के सहयोग से रात्रि में कंबल वितरण किया।
कैमूर से संतोष कुमार चतुर्वेदी रिंकू ने हकीकत जमाने की न्यूज़ को बताया की भगवा

शहर में जो रोड पर सो रहे थे उन जरूरतमंदों को रात्रि में उठा-उठा कर कंबल वितरण

किया गया। यह सेवा भाव से जुड़े नगर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल जी एवं पुलिस

सब इंस्पेक्टर विनय कुमार का काफी सहयोग रहा। ऑल इंडिया पुलिस सेवा के प्रदेश

अध्यक्ष अनुराग राज,ट्विंकल तिवारी व इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा

लेने वालो मे भगवती किन्नर समाज की सोनी किन्नर, अमन जी सहित आदि समाजसेवी

ने कम्बल वितरण में सहयोग किया।

Share This Video


Download

  
Report form