पंजाब के विधानसभा चुनाव में....कांग्रेस...आम आदमी पार्टी...अकाली दल (Akali Dal) और बीजेपी के अलावा एक और पार्टी जिसने चुनाव को रोमांचक बना दिया है....इस पार्टी का नाम है संयुक्त समाज मोर्चा....किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल कुल 32 किसान संगठनों में से 22 संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है.....इस पार्टी का नेतृत्व किसान आंदोलन का एक बड़ा चेहरा रहे किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल कर रहे हैं.