Actress Sonal Chauhan, who has made her special place in Bollywood with the movie 'Jannat', may now stay away from films, but Hasina does not lag behind in grabbing limelight from fashion. Years later, the actress maintains her fit figure and doesn't hesitate to wear stylish-bold silhouettes on it. Hasina's fashion sense and style is often such that even big beauties fade away. Recently, Disha Patani and Sonal Chauhan Bikini Look are compared and see who slays in it.
बॉलीवुड में जन्नत मूवी से अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) भले ही अब फिल्मों से दूर रहती हों, लेकिन फैशन से लाइमलाइट बटोरने में हसीना बिल्कुल भी पीछे नहीं रहती। सालों बाद भी अदाकारा ने अपनी फिट फिगर को मेंटेन रखा है और उस पर स्टाइलिश-बोल्ड सिल्हूट्स पहनने में वह जरा भी हिचकती नहीं हैं। हसीना का फैशन सेंस और स्टाइल अक्सर ऐसा होता है कि बड़ी-बड़ी हसीनाएं भी फीकी पड़ जाती हैं। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब सोनल ने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर दिए और उनके साथ दिशा पाटनी के बिकिनी लुक कि भी तुलना होने लगी है । वीडियो में देखें कौन सा बिकिनी लुक आपके उड़ा रहा है होश ।
#DishaPataniSonalChauhanBikiniLook