ललितपुर में रविवार सुबह करीब आठ बजे अचानक आंधी और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ। कई मकान धराशाई हो गये और खबर ये है मकान गिरने से एक लड़के की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।
इलाके में लगातार तीन-चार दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज आंधी और बारिश से मकान की ढह गया । मकान गिरने से परिवार के एक किशोर की दबने से मौत हो गई।