A case of taking oath to boycott a community has come to light in Surguja district of Chhattisgarh. The video of this incident is going viral on social media. In this video viral on social media, villagers are seen taking oath at one place. In the video, a person is seen asking him to take oath and the villagers reiterate that resolution by raising their hands. The police administration has started investigating the matter.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक समुदाय का बहिष्कार करने की शपथ लेने का मामला सामने आय़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ग्रामीण एक स्थान पर शपथ लेते दिखाई देते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति उनसे शपथ लेने की बात कहता दिखाई देता है और ग्रामीण हाथ उठाकर उस संकल्प को दोहराते हैं.पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
#Chhattisgarh #Muslims #viralvideo
Chhattisgarh,oath to boycott Muslims, छत्तीसगढ़, मुस्लिमों के बायकॉट की शपथ, सरगुजा जिला,मुस्लिम समुदाय के बायकॉट की शपथ, VIDEO वायरल, कुंदीकला गांव में मुस्लिमों के बायकॉट की शपथ, viral video, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़