Nia Sharma is one of the celebrities of the small screen who are very popular on social media and have a strong fan following. Her social media handle is full of her glamorous pictures. However, this time he has lost his stylish style. Actually, Nia, who has raised the temperature of the internet with her glamorous looks on social media, has recently posted a video on her Instagram handle. In this, she is seen posing in the camera in a white color lehenga. He has not taken a dupatta on it. Nia Sharma's flat tummy is emerging in the lehenga choli. With open curly hair and nude-makeup, Nia has given a glam touch to her look. Although Nia is looking very beautiful and stylish in this lehenga, but this style has become a problem for her this time.In the slide ahead of this video, Nia is seen playing with a small puppy in a play ground. In such a situation, these puppies fall behind them to pull Nia's dress. At the same time, the actress is seen running away from the dogs holding her cloak all over the ground. Eventually she gets rid of them and poses for the camera. It would not be wrong to say that Nia has narrowly escaped the children of the dog, otherwise it is not for everyone to run away like this wearing a lehenga.
Nia Sharma Struggling With Lehenga: निया शर्मा (Nia Sharma) छोटे पर्दे की उन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका सोशल मीडिया हैंडल उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है. हालांकि, इस बार उन्हें अपना स्टाइलिश अंदाज भारी पड़ गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने वाली निया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें वह व्हाइट कलर के लहंगे में कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. इसपर उन्होंने डुपट्टा नहीं ले रखा है. लहंगा चोली में निया शर्मा का फ्लैट टमी उभर कर सामने आ रहा है. ओपन कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप के साथ निया ने अपने इस लुक को ग्लैम टच दिया है. इस लहंगे में यूं तो निया बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश लग रही हैं, लेकिन यह स्टाइल उनके लिए इस बार परेशानी का सबब बन गया है. इसी वीडियो के आगे स्लाइड में निया एक प्ले ग्राउंड में छोटे-छोटे पपी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. ऐसे में यह पपी निया की ड्रेस खींचने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. वहीं एक्ट्रेस पूरे ग्राउंड में अपना लहंगा पकड़ कुत्तों से बचकर भागती दिख रही हैं. आखिरकार वह उनसे पीछा छुड़ा कर कैमरे के लिए पोज़ देती हैं. कहना गलत नहीं होगा कि, निया कुत्ते के बच्चों से बाल बाल बची हैं, वरना तो लहंगा (Nia sharma lehenga) पहन कर इस तरह भागना हर किसी के बस की नहीं है.
#NiaSharmaLehengaDogsVideo