घर बैठे सवालों का जवाब देकर बनवाएं लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, Jio यूजर्स को मिली Good News

Jansatta 2022-01-07

Views 5

उत्तर प्रदेश में नया ड्राइविंग लाइसेंस/लर्नर लाइसेंस (Driving License/Learner License) बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ ऑफिस (RTO Office) के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. आवेदक घर बैठे ही लर्नर लाइसेंस के लिए टेस्ट दे सकेंगे...यूपी कई जिलों में यह सुविधा शुरू हो गई है....साथ ही जिओ यूजर अब हर महीने रिचार्ज करने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं माय जिओ पर यूपीआई ऑटोपे लाइव हो गया है...जिसमें एक बार आप सेटिंग कर देंगे तो ऑटोमैटिक रिचार्ज अपने आप होता रहेगा. दोनों ही खबरों को विस्तार से समझिए हमारी इस रिपोर्ट में.

Share This Video


Download

  
Report form