Urfi Javed ने उल्टा Shirt पहन बनाया Backless Top Viral, Fans ने उड़ाया मजाक WATCH VIDEO | Boldsky

Boldsky 2022-01-07

Views 1

Urfi recently shared a video on her Instagram, in which she is seen posing in a yellow shirt. In the video, Urfi first applies yellow flowers on the ears and then removes them. With this, she has curls and nude-makeup in her hair.As soon as her bold and sizzling looks became viral on social media, people started trolling him. Actually, the shirt that Urfi is wearing in the video is not on the front but on the back. He has made it a backless dress by wearing a reverse shirt. Just what then, as soon as the users noticed this, there was a flood of comments on this post of theirs.

उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो पीले रंग की शर्ट पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी पहले पीले रंग फूल कानों पर लगाती हैं और फिर उसे निकाल देती हैं। इसके साथ उन्होंने बालों में कर्ल और न्यूड मेकअप किया हुआ है। उनका यग बोल्ड और सिजलिंग लुक्स जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। दरअसल, वीडियो में उर्फी ने जो शर्ट पहनी है उसका बटन आगे नहीं बल्कि पीछे की तरफ है। उन्होंने उल्टी शर्ट पहनकर इसे बैकलेस ड्रेस बना दिया है। बस फिर क्या, जैसे ही यूजर्स ने इसे नोटिस किया उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। ट्रोल्स के निशाने पर उर्फी एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, "इतनी बड़ी हो गई और शर्ट भी पहननी नहीं आती है।" वहीं, अन्य यूजर ने कहा, "बहन, कुछ मत पहना करो आप।" तीसरे यूजर ने उनकी फोटो पर लिखते हैं, "अब यह क्या है उर्फी।"उन्हें सलाह देते हुए एक यूजर ने लिखा, "मैडम आपने शर्ट उल्टी पहनी है।" यही नहीं, एक यूजर ने तो यह तक कह डाला, "आपने शर्ट उल्टी पहनी है.... आपको सीधे या उल्टा का ज्ञान नहीं अभी।"

#UrfiJavedUltiShirt

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS