Mulayam Singh Daughter in Laws: मुलायम सिंह यादव का परिवार देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा है... इस परिवार के करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग राजनीति में हैं... मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुएं भी राजनीति के मैदान में हैं.... डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी हैं तो और अपर्णा यादव मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं....देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे की दोनों बहुएं कर्जदार है....दोनों पर लाखों का कर्ज चलिए आपको बतातें किस पर कितना कर्ज हैं और किससे लिया है...