देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 (Covid-19) के 90000 नए केस सामने आए हैं, जो कि कल आए 37,379 मामलों के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है. पिछले 4 दिनों में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के आंकड़ा दोगुना हो गया है. सिलेसिलेवार तरीके से जानें कि आखिर कैसे ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #Vaccinationathome