The Ministry of Information and Broadcasting has directed the Film Division of the National Film Archives of India, the Directorate of Film Festivals and the Children's Film Society of India to merge with NFDC. This decision of the Ministry has been opposed by the people of the film industry. The reason is being told that this decision has been taken without discussing with them.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार के फिल्म प्रभाग, फिल्म समारोह निदेशालय और चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया को एनएफडीसी में विलय का निर्देश दे चुकी है.मंत्रालय के इस फैसले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इसका विरोध किया है.विरोध के पीछे कारण बताया जा रहा है कियह फैसला उनसे चर्चा किए बिना ही लिया गया है.
#MinisteryofInformation&Broadcasting #NFDC #filmmakers
Ministery of Information & Broadcasting, NFDC, National Film Archive of India, filmmakers-protestसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार, चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया, एनएफडीसी, फिल्म इंडस्ट्री, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़