Bulli Bai App: बुल्ली बाई एप....नफरत और मानसिक कचरा फैलाने वाले इस एप के मास्टरमाइंड उत्तराखंड से 18 साल की श्वेता सिंह (Shweta Singh) और विशाल कुमार (Vishal Kumar) गिरफ्तार हो चुके हैं....बुल्लाी बाई एक ऐसा एप है जहां महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी....इस एप को बनाने के पीछे का मकसद क्या था....और श्वेता सिंह और विशाल कुमार कौन हैं और क्या करते हैं...चलिए दिखाते हैं....