क्या थी ममता बनर्जी की 18 साल की वो कसम, जिसमें तपकर मुख्यमंत्री बनी थी दीदी | Mamata Banerjee Political Journey

Jansatta 2022-01-05

Views 105

Mamata Banerjee Political Journey: ममता बनर्जी...छात्र आंदोलन से निकली एक आवाज देश की राजनीति में अपनी सादगी और बेबाक लहजे के दम पर आज शिखर पर है....विद्रोह की मशाल लेकर चलने वाली ममता की कहानी बेहद दिलचस्प रही है....यूं तो ममता अपने संघर्ष और सफल राजनीति लिए फेमस हैं लेकिन दीदी के नाम से मशहूर ममता उतनी ही जिद्दी, बेबाक और निडर भी रही हैं....5 जनवरी ये वो दिन है जब ममता का जन्मदिन होता है....आज हम आपको ममता बनर्जी की कसम का वो किस्सा दिखाएंगे कोलकाता की जिस बिल्डिंग से ममता बनर्जी को उनके बाल खींचकर उन्हें भगाया गया था कैसे 18 साल बाद ममता उसी बिल्डिंग में मुख्यमंत्री बनकर पहुंची थी...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS